
नवरात्र पर भूखे रहेंगे मोदी और योगी, जीत और जिम्मेदारी से बंधे हैं दोनों भक्त
| | 27 March 2017 8:02 PM GMT
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए नवरात्रि का ये मौका खास है। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव नतीजों...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए नवरात्रि का ये मौका खास है। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद चार राज्यों में बीजेपी की सरकार बन चुकी है। ऐसे में ये मौका उन जैसे देवी भक्तों के लिए आराधना का बन जाता है। हर साल नवरात्रि करने वाले मोदी इस साल भी नौ दिनों का उपवास करेंगे। प्रधानमंत्री रहते सितंबर 2014 में अमेरिका यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने कार्तिक नवरात्र के दौरान वहां कुछ भी नहीं खाया था जिसकी दुनिया भर में चर्चा हुई थी।
नवसंवत्सर पर मिल सकता है जीएसटी का तोहफा
प्रधानमंत्री नवसंवत्सर यानी हिन्दू नववर्ष पर देश को नया तोहफा दे सकते हैं। 29 मार्च को वे संसद में जीएसटी पर चर्चा और विधेयक को पास करा ले सकते हैं। ये मौका शायद ही वे हाथ से जाने दें। इस बीच 28 मार्च से शुरू हो रहे नवरात्र में पीएम पूरे 9 दिन का व्रत रखेंगे। नवरात्र उपवास का पहला दिन व्यस्तता से भरपूर है। संसद भवन में बीजेपी संसदीय दल की बैठक और मंत्रिमंडल सहोयगियों से मुलाकात पीएम योजनाओं की समीक्षा करेंगे। जीएसटी बिल का विशेष पावर प्लांट प्रेजेन्टेशन भी होगा।
नवरात्र में क्या खाते हैं पीएम मोदी
9 दिन के उपवास के दौरान प्रधानमंत्री हर दिन शाम को केवल कुछ चुनिंदा फल और नींबू पानी का ही सेवन करेंगे। इस दौरान वे अन्न का सेवन नहीं करेंगे। पीएम कार्तिक नवरात्रि में भी 9 दिनों का उपवास रखते हैं. सितंबर 2014 अपने अमेरिका दौरे के दौरान भी पीएम ने कार्तिक नवरात्र का उपवास रखा था.
35 साल से नवरात्र करते आए हैं मोदी
2012 में प्रधानमंत्री ने अपने ब्लॉग में बताया था कि वह पिछले 35 वर्षों से नवरात्रि के मौके पर उपवास कर रहे हैं। हिंदू मान्यताओं के अनुसार चैत्र नवरात्र नए साल की शुरुआत में मनाया जाता है. इस मौके पर हिंदू 9 दिनों का उपवास रखते हैं इस विश्वास के साथ कि इससे मस्तिष्क और शरीर शुद्ध रहते हैं।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी नहीं हैं पीछे
नवरात्र में व्रत रखने के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ भी पीछे नहीं हैं। वे भी पूरे नौ दिन व्रत रखते हैं। इस दौरान मोदी और योगी दोनों अन्न ग्रहण नहीं करते हैं। सीएम आदित्यनाथ नौ दिन के व्रत के बाद नवमी को कन्या पूजन के साथ व्रत का समापन करते हैं। योगी भी पीएम मोदी की तरह ही 28 मार्च से पांच अप्रैल नवरात्र का व्रत रखेंगे और अन्न ग्रहण नहीं करेंगे।
योगी आदित्यनाथ का अध्यात्म से गहरा नाता है और पूजा पाठ उनकी दिनचर्या का हिस्सा है, लेकिन नवरात्र के समय इसका खास महत्व होता है। बताया जा रहा है कि नवरात्र पर योगी आदित्यनाथ गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर भी जा सकते हैं। अक्टूबर में होने वाले शारदीय नवरात्र के दौरान तो योगी नौ दिन तक गोरखपुर मठ में ही रहते हैं और कई तरह की पूजा करते हैं।
- प्रेम कुमारगौरव बल्लभ भले ही कांग्रेस के दमदार डिबेटर हों, 5 ट्रिलियन डॉलर के मुद्दे पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा को पानी पिला चुके हों, मगर...
- महाराष्ट्र में देवेंद्र दोबारा लेंगे शपथ मगर कब तक रहेंगे सीएम?4 Nov 2019 5:29 PM GMT
- जो मध्यस्थता पैनल कर सकता है सुप्रीम कोर्ट नहीं19 Sep 2019 6:42 AM GMT
- कश्मीर में झूठ ही झूठ28 Aug 2019 5:27 PM GMT
- योगीराज में शहीद के हत्यारोपी का सम्मान!27 Aug 2019 3:33 PM GMT
- कश्मीर पर ट्रम्प से क्यों हो बात?26 Aug 2019 9:23 AM GMT